कोलकाता : ममता बनर्जी की 'यूनाइटेड इंडिया रैली', अखिलेश से लेकर केजरीवाल समेत कर्इ विपक्षी दलों के नेता होंगे शामिल
कोलकाता (पीटीआई)। लोकसभा चुनाव से पहले आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मेगा रैली का आयेाजन किया है। इस भव्य रैली का आयोजन कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगा। खास बात ताे यह है कि इस रैली में बीजू जनता दल (BJD) और CPI (M) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा को छोड़कर लगभग सभी विपक्षी दलों के नेता रैली में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस भव्य रैली से पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक 'यूनाइटेड इंडिया रैली' है।
रैली में शामिल होने पहुंचे ये नेता
सीएम ममता ने यह भी कहा कि मैं आज की रैली में भाग लेने के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों और लाखों लोगों का स्वागत करती हूं जिससे कि एक मजबूत, प्रगतिशील और एकजुट भारत बनाने का संकल्प लिया जा सके। रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, उनके बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री गेगॉन्ग अपांग भी रैली में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे।
केजरीवाल भी हो सकते हैं शामिल
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी उपस्थित होने की उम्मीद है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती इस रैली में शामिल नहीं होंगी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा उनकी ओर से उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रैली में अपना समर्थन दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी को रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है। रैली को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है।
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
आज आयोजित हो रही इस विशाल में रैली बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में 20 वॉचटावर खड़े किए गए हैं और 1,000 माइक्रोफोन और 30 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। जिससे दर्शक नेताओं को देख सकें और उन्हें स्पष्ट रूप से बोलते सुन सकें। वहीं सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि रैली स्थल के आसपास लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और लगभग 400 पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।