यूपी में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी।


- मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी- सोमवार से शुरू होंगे पहले चरण की आठ सीटों के लिये नामांकन lucknow@inext.co.inLUCKNOW: यूपी में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। इसी के साथ ही इन सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन वेंकटेश्वर लू ने बताया कि होली व अन्य अवकाश की वजह से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन के लिये चार दिन का समय मिलेगा। 28 मार्च तक वापस लिये जा सकेंगे नामांकन
निर्वाचन आयोग सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पहले चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर सीटों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। हालांकि, 20 व 21 को होली और 23 व 24 मार्च को शनिवार व रविवार की छुट्टी होने की वजह से नामंकन दाखिल नहीं हो सकेंगे। इस तरह पहले चरण में नामांकन के लिये चार दिन ही मिलेंगे। वहीं, 26 से 28 मार्च तक नामांकन वापसी हो सकेगी। इन सीटों पर 11 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा तय नियमों व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अक्षरश: पालन करना होगा। जिसकी आयोग द्वारा गहन निगरानी की जाएगी। फैक्ट फाइल- 8 लोकसभा सीटों पर होना है चुनाव- 1.50 करोड़ मतदाता डाल सकेंगे वोट- 6716 कुल पोलिंग स्टेशन - 16581 पोलिंग बूथ

लोकसभा चुनाव 2019 : प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, यूपी दाैरे में शुरू करेंगी 'गंगा-यात्रा'

Posted By: Shweta Mishra