अगर किसी यंग एक्टर को 'दंगल' जैसी धमाकेदार मूवी बनाने वाले नितेश तिवारी की मूवी में काम मिले तो वह उस रोल के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाएगा। ताहिर राज भसीन ने ऐसा ही किया...


मुंबई (मिड-डे)। 'छिछोरे मेरी सबसे टफ मूवी रही', यह कहना है ताहिर राज भसीन का, जो अच्छी तरह जानते हैं कि नितेश तिवारी की मूवी में काम करने की वैल्यू क्या है। नितेश की मूवी का हिस्सा बनकर जहां यह एक्टर बहुत खुश है वहीं उनका यह भी कहना है कि उनके लिए छिछोरे में 'डेरेक' नाम का किरदार निभाना आसान नहीं था।काॅलेज को एथलेटिक्स में जिताया अवाॅर्ड्सइस मूवी में डेरेक अपने कॉलेज का स्टार एथलीट है, जो कॉलेज के लिए कई अवाॅर्ड्स जीतता है। अपने इस कैरेक्टर को लेकर ताहिर ने बताया, 'मुझे कॉलेज के एक एथलीट की तरह दिखने के लिए सुपरफिट बनना था। अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स में महारत हासिल करने के साथ-साथ मुझे अपने कैरेक्टर का इमोशनल ग्राफ भी बैलेंस करना था। इन दोनों कामों ने मुझे निचोड़ दिया।'


एक हफ्ते में 20 साल की छलांग! मूवी 'छिछोरे' के लिए किया गया स्पेशल प्लानरोज चार-पांच घंटे की ट्रेनिंग

मूवी की शूटिंग करने से पहले इस एक्टर ने एक एथलीट जैसी ताकत पैदा करने के लिए चार महीनों की ट्रेनिंग ली। अपने रोल के लिए उन्हें कई खेल भी सीखने पड़े। उन्होंने बताया, 'मुझे अपने रोल के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे स्पोर्ट्स की टे्रनिंग लेनी पड़ी, जिसमें चार महीने लग गए। मैं नेशनल कोचेस के साथ रोज चार-पांच घंटे ट्रेनिंग करता था। मुझे याद है कि हर ट्रेनिंग सेशन के बाद मैं पूरी तरह थक जाता था पर शूटिंग के बाद नितेश सर की तरफ से मिले वैलिडेशन के बाद सारी तकलीफें वाजिब लगती थीं।'mohar.basu@mid-day.comआइआइटियन नितेश तिवारी की अगली फिल्म में आठ किरदार

Posted By: Vandana Sharma