क्या महिलाओं के नौकरी करने के कारण देश में बेरोज़गारी बढ़ी है? आपका जवाब चाहे जो भी हो छत्तीसगढ़ सरकार तो यही मानती है।


राज्य में दसवीं के छात्र-छात्राओं को यही पाठ पढ़ाया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रकाशित दसवीं के बच्चों के लिए अनिवार्य सामाजिक विज्ञान की किताब में 'आर्थिक समस्याएं एवं चुनौतियां' शीर्षक से एक पाठ है।बेरोज़गारी के नौ कारणइस पाठ में बेरोज़गारी के नौ कारणों को गिनाते हुए "महिलाओं द्वारा नौकरी" को भी एक कारण बताया गया है।इस किताब को प्रकाशित करने वाली संस्था पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और विधायक देवजी भाई पटेल भी मामले को गंभीर बता रहे हैं।पटेल कहते हैं, "इसकी ज़िम्मेदारी से बचने का सवाल ही नहीं उठता। हम अब एक कमेटी बना कर पूरे मामले की जांच करेंगे, जिससे भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों।"

Posted By: Satyendra Kumar Singh