मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे 500 ग्रामीणों को नक्सलियों ने किया अगवा
बंदूक की नोक पर अपहरण
खबरों की मानें, तो यह घटना मोदी के सभा में पहुचंने से ठीक 4 घंटे पहले सुकमा जिले में घटी. तोंगपाल थाना क्षेत्र के मारेंगा गांव के लगभग 500 ग्रामीण पीएम मोदी की सभा में शामिल होने घर से निकले थे. लेकिन सभी गांववाले जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचने ही वाले थे कि वहां करीब 100 बंदूकधारी नक्सलियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद सभी ग्रामीणों को इन लोगों ने बंधक बना लिया और उन्हें जंगल की ओर ले गए.
छुड़ाने की पूरी कोशिश
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मुताबिक, ग्रामीणों को छुड़वाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जिसके चलते खास रणनीति को अंजाम दिए जाने का विचार-विमर्श किया जा रहा है. हालांकि राठौर का यह भी कहना है कि, जवानों को सीधे नक्सलियों पर हमला करने नहीं भेजा जा सकता. क्योंकि इससे ग्रामीणों की मौत का खतरा बन सकता है. फिलहाल अभी किसी तरह ग्रामीणों से संपर्क साधने की पुरजोर कोशिश की जा रही है.
रेल लाइनों को उखाड़ा
नक्सलियों द्वारा की गई इस हरकत से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. वैसे इससे पहले शुक्रवार रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के कामालूर एवं कुम्हारसाडार रेलवे स्टेशन के पास लगभग 100 रेल लाइनों को उखाड़कर फेंक दिया था. बताते चलें कि रेलवे ने इस तरह की किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते इस रूट पर रात से ट्रेनों को आवागमन रोक दिया है. जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया.