Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, ओडिशा के रास्ते पहुंचे थे छत्तीसगढ़
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दक्षिणी इलाके बस्तर संभाग में शुक्रवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के कोंटा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) वानों की एक टीम भेज्जी के जंगलों में भेजी गई। सुरक्षाकर्मियों ने सुबह करीब छह बजे नक्सलियों को घेर लिया और दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में करीब 10 नक्सली मारे गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से तीन ऑटोमेटिक पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा
एसपी ने बताया कि गोलीबारी के बाद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी अभियान पूरा होने के बाद और नक्सलियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। वहीं इसके पहले गुरुवार को ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मलकानगिरी में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक सुरक्षा जवान घायल हो गया। पता चला है कि नक्सली पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से ओडिशा में घुस आए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो दिन तक मुठभेड़ चली थी, जिसमें पांच नक्सली मारे गए थे।