Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल ने कांग्रेस और भाजपा समेत तमाम दलों की धड़कनें तेज कर दी हैं। ऐसे में सभी दल अपनी-अपपनी जीत का दावा कर रहे हैं। राज्य में भाजपा ने भारी उलटफेर करते हुए कांग्रेस को बहुमत से काफी पीछे धकेल दिया है। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा 56 सीटें जीत रही है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Chhattisgarh Vidhan Sabha Election Result 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणामों पर सभी पार्टियों की नजर है। इससे पहले एग्जिट पोल के सर्वे ने सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। एग्जिट पोल के रूझान के बाद राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर में संपन्न हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल अभी खत्‍म नहीं हुआ और यह 3 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था और भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी। यहां सीएम भूपेश बघेल भले ही जीत जाएं, लेकिन राज्य में भाजपा ने भारी उलटफेर करते हुए कांग्रेस को बहुमत से काफी पीछे धकेल दिया है। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा 56 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

90 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 की लेटेस्‍ट अपडेट

दल का नाम आगे/जीते
भारतीय जनता पार्टी 56
इंडियन नेशनल काँग्रेस 34
Posted By: Chandramohan Mishra