Chhatrasal Stadium murder: सुशील कुमार का एक और साथी हुआ गिरफ्तार, अब खुलेगा राज
नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ की कथित हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार के एक अन्य सहयोगी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान रोहित काकोर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, "घटना के वक्त काकोर छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद था।" इससे पहले पुलिस ने सुशील कुमार के साथियों रोहित काकोर और वीरेंद्र बिंदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वीरेंद्र अभी फरार है।
अब तक 8 लोग हो चुके अरेस्ट
छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध 38 वर्षीय पहलवान सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय बक्करवाला को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम ने 23 मई को राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था। दिल्ली कोर्ट ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया।
आज मां की अर्जी पर होगी सुनवाई
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद से संबंधित मामले की जांच कर रही है, जिसके कारण यहां सागर धनखड़ की कथित हत्या हुई थी। इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय आज सुशील कुमार की मां कमला देवी और एक कानून की छात्रा द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने के लिए आरोपी के अधिकारों पर विचार करके आपराधिक मामलों में रिपोर्टिंग के लिए मानक नियम बनाने की मांग की गई है।