Chhapaak Trailer Out: बुलंद हौसले वाले किरदार में दीपिका पादुकोण
कानपुर। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर कुछ ही समय पहले रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेल में एसिड अटैक सर्वाइवर दीपिका पादुकोण और निर्भया के बीच कनेक्शन दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में दिल्ली दुष्कर्म निर्भया कांड होने के बाद बदले की आग में जल रही है। पहले ही सीन में दिखाया गया है कि जगह-जगह प्रोटेस्ट हो रहे हैं। इसी बीच माल्ती यानी एसिड अटैक सर्वाइवर बनी दीपिका की एसिड अटैक के विरोध में पीआईएल दाखिल होने की खबरों पर जोर दिया जाता है ताकि इन घटनाओं को लेकर देश जागे। वहीं आप दूसरे ही सीन में दीपिका के ऊपर एसिड फेंकते और उन्हें कराहते हुए सुन सकते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Dec 9, 2019 at 11:56pm PST
ये होगी फिल्म की कहानी
फिल्म के ट्रेलर में एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन की कहानी दिखाई गई है। दिखाया है कि उसे एक नाॅर्मल लाइफ जीने के लिए भी कई तरह के जतन करने पड़ते हैं। लोग एसिड अटैक वाले चेहरे को देख कर चिल्ला देते हैं। कहीं कोई उसके कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर देता हैं। वहीं अपने बिगड़े हुए चेहरे और साथ ही समाज से लड़ कर किस तरह वो जिंदगी को जीना सीखती है, यही है फिल्म के ट्रेलर का सार। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड अटैक सर्वाइवर से इंन्सपायर्ड होगी।View this post on InstagramRarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it&यs journey... Chhapaak is all of that and more for me... Presenting the trailer of #Chhapaak (Link in bio) @meghnagulzar @vikrantmassey87 @_kaproductions @foxstarhindi @mrigafilms
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Dec 10, 2019 at 12:07am PST
दीपिका ने करण जौहर की फिल्म को कहा हां, होगी वुमन ओरिएंटेड
शादी के बाद पहली फिल्म
शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म है जिसका ट्रेलर उनकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी के बाद आया। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मालूम हो जब फिल्म में दीपिका का फर्स्ट लुक जारी हुआ था तो एक नाॅर्मल फिल्मी पोस्टर से ज्यादा वायरल हुआ था। हालांकि बात करें फिल्म के ट्रेलर के व्यूज की तो अब तक इसे घंट भर में ही करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिलहाल आप यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...Chhapaak is all of that and more for me...
Presenting the trailer of #Chhapaakhttps://t.co/AtrLJQXlUt@meghnagulzar @masseysahib @_KaProductions @foxstarhindi @mrigafilms— Deepika Padukone (@deepikapadukone)
Year Ender 2019: इस साल फिल्मों से गायब रहे कई बड़े स्टार्स, शाहरुख व अनुष्का भी शामिल