दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को स्क्रीन पर आने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन 'राजी' मूवी फेम मेघना गुलज़ार ने किया है। दीपिका फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ 'छपाक' की को प्रोड्यूसर भी हैं।


कानपुर। फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है। 15 साल की उम्र में लक्ष्मी पर एक शख्स ने एसिड फेंका था। जिससे उबरने के बाद लक्ष्मी ने स्टॉप एसिड सेल मूवमेंट की शुरूआत की, जिसके लिए 2014 में उन्हें इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। 'छपाक' में विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित का किरदार निभाया है।

स्टार और स्टोरी का पावर


फिल्म Chhapaak box office prediction के बारे में बताते हुए बिजनेस टुडे ने कहा है कि इसको दीपिका पादुकोण के स्टारडम, और फिल्म की पावरफुल स्टोरी लाइन का फायदा मिलेगा। जिसके चलते 'छपाक' के निश्चित रूप से एक ठोस शुरुआत करने की संभावना है। हालांकि, हाल ही में जेएनयू में दीपिका की प्रेजेंस ने फिल्म को कंट्रोवर्सी में ला दिया है। साथ ही अजय देवगन और काजोल की पीरियड ड्रामा 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की 'दरबार' से क्लैश भी फिल्म को झेलना पड़ेगा। इसके बावजूद फिल्म को 5 से 8 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग मिलने के फुल चांस हैं।डायरेक्टर का दम

इसके साथ ही एक और फैक्टर हैं फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार जो अधिकतर वूमेन ओरियेंटेड फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। मेघना की पिछली रिलीज आलिया भट्ट की 'राजी' थी जो खासी हिट हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मेघना का मिडास टच भी 'छपाक' को मिला तो वो कामयाब फिल्मों की लिस्ट में आ सकती है और ऐसा हुआ तो ये मेघना की लगातार दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और साल की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक बन सकती है।

Posted By: Molly Seth