ग्वांझाओ मोटर शो में शेवरले ने अनवेल की ऑल न्यू सेल सेडान
इस नयी सिडान में पिछले मिड साइज मॉडल के कंपेरिजन में इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक को काफी अपग्रेड किया गया है, जिससे ये काफी अपीलिंग लग रही है. न्यू जेनरेशन सेल सेडान में शेवरले की नयी डिजाइनिंग फिलॉस्फी के कई फीचर को शो किए गए हैं. इसके एक्सटीरियर के फ्रंट फेस में एक लंबी डुअल र्पोट ग्रिल लगी है जो स्वैप्टबैक हेडलैम्पस के नीचे लगाया गया है. ये मॉडल साइज में पुराने मॉडल से सिग्निफिकेंटली बेहतर वर्जन है. नया मॉडल 51mm लंबा और 35 mm चौड़ा है जबकि इसका व्हीलबेस 35 mm तक बढ़ा दिया गया है जिसकी वजह से कार का केबिन स्पेस बेहतर हो गया है.
कंपनी का कहना है कि नयी सेल सेडान में स्कल्प्टेड सीट्स लगायी गयी हैं. इसमें एक फ्लोइंग इंस्ट्रूमेंट पैनल है जो क्राफ्टमैनशिप का शानदार नमूना है. इस नयी कार में 366 लीटर का बेहतरीन लगेज कैरी करने का स्पेस है, जिसका मतलब है कि तीन स्टैंडर्ड साइज के सूटकेस इजीली अकोमडेट हो जायेंगे.
चाइनीज मार्केट में सेल सेडान दो इंजन के आप्शन के साथ अवेलेबल होगी. हालाकि कंपनी ने एग्जेक्ट इंजन स्पेस नहीं बताया है लेकिन ये कंफर्म है कि इस गाड़ी में 1.3 लीटर VVT और एक 1.5 लीटर DVVY होगा. इंजन या तो मैन्युअल ट्रान्समिशन या फिर मैकेनिकल ऑटोमेटिक स्टार्ट स्टॉप फंक्शन से पेयर्ड हो सकते हैं.
Hindi News from Business News Desk