आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय 12 पायदान ऊपर
पुजारा पहुंचे टॉप 10 मेंइंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड दौरे में अच्छी परफॉर्मेंस के साथ चेतेश्वर पुजारा की वर्ल्ड रैंकिंग में सुधार आएगा और वे टॉप दस खिलाडि़यों में भी अपनी जगह बना पाएंगे हैं. गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले मैच के साथ ही पुजारा आईसीसी की टॉप टेन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं. इसमें विराट कोहली 13वी रैंकिंग के खिलाड़ी हैं और महेंद्र सिंह धोनी 27वे स्थान पर काबिज हैं. इस लिस्ट में टॉप पर साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डिबिलियर्स हैं. मुरली को फायदा कोहली को नुकसान
कोहली को इस सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में फेल होने का खामियाजा भुगतान करना पड़ा है. इस मैच में कोहली की रैंकिंग में तीन पायदान का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर विदेशी जमीन पर और करियर का पहला टेस्ट शतक बनाने बाले मुरली विजय की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार आया है. इस परफॉर्मेंस से मुरली विजय अपनी रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़ गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मैंच में इस खिलाड़ी ने 146 और 52 रनों की पारी खेली है. इस खिलाड़ी की करेंट रैंकिंग 30 है.
आर अश्विन आए टॉप टेन मेंबॉलर्स की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आर अश्विन ही अकेले बॉलर हैं जो वर्ल्ड के टॉप टेन बॉलर्स में शामिल हैं. हालांकि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड को हुआ है. गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड की सिंगल इनिंग में 82 रन पर पांच विकेट हासिल किए. इस परफॉर्मेंस से वह टॉप 50 में जगह बना पाए हैं और 46वें स्थान पर हैं. इसके साथ ही प्रज्ञान ओझा 14वें और जहीर खान 20वें स्थान पर हैं.