Ind vs Aus: पुजारा हैं वर्ल्ड क्लाॅस बैट्समैन, हर बार उन्हें शांत रखना चुनौतीपूर्ण : नाॅथन लियोन
मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को भले ही सस्ते में समेट दिया मगर आगे उन्हें कैसे शांत रखा जाए, इसकी चिंता कंगारुओं को अभी तक सता रही है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि "विश्वस्तरीय" बल्लेबाज को बाकी बचे मैचों में शांत रखना एक बड़ी चुनौती होगी। 33 वर्षीय लियोन ने कहा, "मैं आपके साथ राज नहीं खोल सकता। लेकिन, जाहिर है कि पुजारा एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वह हमारे लिए श्रृंखला की बाकी बड़ी चुनौती हैं।"
पुजारा पर किया काफी काम
बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस-कॉन्फ्रेंस में लियोन ने कहा, 'हमने श्रृंखला शुरू होने से पहले गहराई से उनके (पुजारा) बारे में बात की, एडिलेड में एक-दो योजनाओं को देखना अच्छा था, लेकिन हमें कुछ और चीजें मिल गई हैं।' सीनियर स्पिनर ने कहा, "उम्मीद है कि अगर वह मैच में उतरते हैं, तो हम उन्हें फिर से मुश्किल में डालेंगे। यह हमेशा अपने आप को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ चुनौती देने में मजेदार है। लियोन ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 43 रनों के स्कोर पर पुजारा को आउट किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता।
कौन भरेगा कोहली की जगह
विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया कैसा परफाॅर्म करेगी। इस पर लियोन कहते हैं, 'अजिंक्य रहाणे और (चेतेश्वर) पुजारा टीम में मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी है जो कोहली की जगह भर सकती है।' लियोन का कहना है, 'यह हमारे लिए फिर से एक बड़ी चुनौती होने जा रही है और हम अपनी तैयारी वास्तव में अच्छी तरह से शुरू करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम फिर से भारत को कड़ी चुनौती दें।'
लियोन को भी लगता है कि भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर से उन पर हमला करने की कोशिश करेंगे, एक ऐसी रणनीति जिससे वह परिचित और सहज दोनों हैं। उन्होंने कहा, "जब आप ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजों की गुणवत्ता को देखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह मेरे बाद आने वाली रणनीति में से एक है, जो पूरी तरह से ठीक है।" खैर पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी कर सकती है।