Congrats : चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ सजा चैंपियंस लीग का खिताब
सीएसके के सामने था 180 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम सीएसके के सामने 180 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने महज दो विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल को कर लिया. स्मिथ के जल्दी आउट होने के बाद ब्रैंडन मैकुलम और रैना ने दूसरे विकेट के लिए सौ रनों से ज्यादा की साझेदारी की. मैकुलम 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रैना और धोनी ने मिलकर चेन्नई को आसान जीत दिलाई. वहीं कप्तान धोनी ने 23 रन की नाबाद पारी खेली.
कुछ ऐसा रहा आगे का खेल
इससे पहले कोलकाता टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और गौतम गंभीर-उथप्पा के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. मगर लय में नजर आ रहे उथप्पा 39 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जैक्स कैलिस कुछ खास नहीं कर सके और महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कैलिस के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने गंभीर के साथ एक अच्छी साझेदारी की शुरुआत की मगर 80 रन बनाकर गंभीर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. चेन्नई की तरफ से पवन नेगी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जबकि जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.
Hindi News from Cricket News Desk