Chennai rains: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शहरवासियों से सुरक्षित रहने को कहा, एयरपोर्ट से फ्लाइटें बंद
चेन्नई (एएनआई)। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने गुरुवार को शहर में भारी बारिश और भारी क्रॉसविंड के कारण हवाई अड्डे पर आगमन को निलंबित कर दिया। आगमन दोपहर 1:15 बजे से शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगा, हालांकि, फ्लाइट जाती रहेंगी। चेन्नई एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, "भारी बारिश और भारी क्रॉस हवाओं के कारण, #AAI चेन्नई हवाई अड्डे पर आगमन आज 1:15 बजे से शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगा। हालांकि प्रस्थान जारी रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा पहलू और हवा की गंभीरता को देखते हुए निर्णय लिया गया है।'
14 लोगों की जा चुकी जान
एएनआई से बात करते हुए, तमिलनाडु के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव कुमार जयंत ने कहा, "अब तक राज्य में भारी बारिश के कारण 14 लोगों की जान जा चुकी है। रात भर हुई बारिश के कारण गुरुवार को चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है। जयंत ने आगे कहा कि जिन 13 सबवे में पानी भर गया था, उन्हें हटा दिया जाएगा और 160 गिरे हुए पेड़ों को भी हटा दिया गया है।' जयंत ने आगे कहा, "पिछले चार दिनों में, चेन्नई में लगभग 20 लाख लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए हैं।"
कार्तिक ने की सुरक्षित रहने की अपील
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी चेन्नई में भारी बारिश को देखते हुए सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। कार्तिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सभी लोग सुरक्षित रहें।' बता दें राज्य में तेज बारिश ने सबको परेशानी में डाल दिया है। बारिश इतनी ज्यादा हुई कि पानी सरकारी अस्पतालों और दफ्तरों में भर गया है।