देश में बिजली की किल्‍लत से शायद ही कोई अंजान हो। आज भी तमाम ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां पर बिजली नहीं है या फिर बहुत जगहों पर एक निश्‍चित समय ही बिजली आती है। जिससे वहां लोगों को गर्मी में पंखे की ठंडी हवा हर वक्‍त मिलना मुश्‍िकल है। ऐसे में चेन्‍नई में एक पोते ने अपने दादा जी के लिए बिना बिजली के चलने वाला पंखा बनाया है। जिसे सुनकार आप हैरान हो जाएंगे। आइए जानें उस पंखे के बारे में...

लाखों लोग देख चुके
जी हां हाल ही में चेन्नई में एक दिनेश जीएस नाम के इंसान ने अपने दादा जी के लिए पंखा तैयार किया है। यह पंखा ऐसा है जो बिजली न होने पर भी काम करेगा। वह सामान्य पंखों की तरह आराम से ठंडी हवा देगा। इस पंखे की सबसे खास बात तो यह है कि हथकरघा से चलने वाला है। पेशे से इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर इस खास अविष्कार के बाद से चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है। दिनेश ने इसका वीडियो और फोटो अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक देख चुके हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर करने के साथ ही इस पर अपने कमेंट भी किए हैं।

 


हथकरघे से चलता
वहीं इस खास अविष्कार के बारे में इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर दिनेश कहना है कि उनके दादा जी लूम का काम करते हैं। जिससे इस समय उन्हें बहुत गर्मी महसूस होती थी। वह पसीने से काफी तर हो जाते थे लेकिन काम की वजह से वह लगातार लगे रहते थे। ऐसे में एक दिन उसने कुछ ऐसा करने का प्लान किया जिससे दादा जी को ठंडी हवा मिल सके। ऐसे में उसने इस पंखे को बना डाला। आज वह पंखा एक बल्ली पर लगा है। जिससे अब जब उसके दादा जी हथकरघा चलाते हैं तो वह पंखा भी चलता है। ऐसे में उनके दादा को लगातार ठंडी हवा मिलती रहती है। वह काफी खुश्ा होते हैं।

जानते हैं कि 'Mrs' में 'R' क्यों लगाते हैं

दुश्मनों की खाट खड़ी करने वाला जेम्स बॉन्ड आज एक पेड़ के लिए लड़ रहा पड़ोसियों से!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra