चेन्‍नई एयरपोर्ट बंद होने के बाद आसपास के एयरपोर्ट्स से उड़ने वाली फ्लाइटें मनमाना किराया वसूल रही हैं। जहां एक ओर पब्‍लिक बाढ़ से परेशान हैं। वहीं इन एयरलाइंस कंपनियों ने यात्री किराए में 6 गुना बढ़ोत्‍तरी कर दी है।

पैसेंजर्स से ओवरचार्जिंग
चेन्नई के आसपास एयरपोर्ट्स में यात्री संख्या बढ़ने के बाद एयरलाइंस कंपनियां मनमाने ढंग से कराया वसूल रही हैं। खबरों की मानें तो ये कंपनिंया छह गुना ज्यादा किराया ले रही हैं। मामला सामने आने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने चेतावनी दी कि अगर एयरलाइंस कंपनियों ने पैसेंजर्स से ओवरचार्जिंग बंद नहीं की तो, वह इन एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने का किराया तय कर देंगी। गौरतलब है कि रविवार तक चेन्नई एयरपोर्ट बंद होने के बाद इन कंपनियों ने बंगलुरु, कोयंबटूर, तिरुपति और मदुरै से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का किराया बढ गया था। क्योंकि चेन्नई के लोग बड़ी तादाद में यहां फ्लाइट्स लेने आ रहे हैं।
सबसे सस्ता 20 हजार रुपये
बंगलुरु से दिल्ली तक का सबसे सस्ता एयर किराया 21,081 रुपये था। जबकि बंगलुरु-मुंबई का किराया 22,323 रुपये है। वहीं बंगलुरु से अहमदाबाद जाने के लिए पैसेंजर्स को 28,430 रुपये देना पड़ता है। सिविल एविएशन मिनिस्टर महेश शर्मा ने एक न्यूजपेपर को बताया कि, हमने एयरलाइंस कंपनियों से मौजूदा स्थिति का फायदा नहीं उठाने और यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज नहीं लेने का आग्रह किया है। अगर यह स्थिति जारी रहती है तो हमें एयर फेयर फिक्स करने पड़ेंगे जैसा कि नेपाल के मामले में किया गया था।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari