बिल क्लिंटन की बेटी चेल्सी क्लिंटन बनी मां, बेटी को दिया जन्म
ट्वीट करके दिया संदेश
चेल्सी क्लिंटन ने अपनी मां बनने की खुशी फेसबुक पर शेयर की. फेसबुक पर चेल्सी क्लिंटन ने लिखा है कि,'मैं अपनी बेटी चालरेट क्लिंटन मेजविन्सकी के जन्म पर मार्क और मैं बेहद खुश हूं और भगवान की शुक्रगुजार हूं.' चेल्सी के इस ट्वीट के बाद उनके माता-पिता ने रिट्वीट करते हुये अपनी बेटी को बधाई दी.
अपने बच्चे को लेकर हूं उत्साहित
आपको बता दें कि इससे पहले चेल्सी क्लिंटन ने मां बनने से पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अपने फेसबुक अकाउंट पर चेल्सी ने लिखा था , एनबीसी नेटवर्क के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. लेकिन क्लिंटन फाउंडेशन का काम जारी रखने के लिए मैंने एनबीसी की विशेष संवाददाता का पद छोडऩे का फैसला कर लिया है. मैं और मेरे पति मार्क हमारे पहले बच्चे का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं.' काफी पहले से अटकलें लगाई जा रही थी कि अपनी मां व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद की दावेदारी को देखते हुए चेल्सी अपनी नौकरी छोड़ सकती हैं.
प्रेसीडेंट की बेटी बनीं पत्रकार
34 वर्षीय चेल्सी बतौर पत्रकार वर्ष 2011 में एनबीसी से जुडऩे वाली किसी प्रेसीडेंट की दूसरी बेटी थीं. इससे पहले प्रेसीडेंट जार्ज बुश की बेटी 'जेना बुश हेगर' एनबीसी की शो 'टुडे' में काम कर चुकी हैं. एनबीसी में चेल्सी 'रॉक सेंटर विद ब्रायन विलियम्स' और एनबीसी नाइटली न्यूज के साथ बतौर विशेष संवाददाता काम करती थीं. एक अनुमान के मुताबिक, चेल्सिया को NBC द्वारा साल में 6 लाख डॉलर यानी 3.6 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती थी.