'द लास्ट कलर' हुई ऑस्कर में नॉमिनेट, शेफ विकास खन्ना ने की है डायरेक्ट
कानपुर (फीचर डेस्क)। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी शानदार एक्टिंग से हर फिल्म में अपनी गहरी छाप छोड़ती आई हैं। उन्होंने बीते साल फीचर फिल्म द लास्ट कलर की थी। अब इस फिल्म को सिनेमा जगत के सबसे बड़े ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
View this post on InstagramShuruat toe hueeA post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Jan 1, 2020 at 8:04pm PST
विकास ने ट्विटर पर दी गुड न्यूज
बता दें कि फेमस शेफ विकास खन्ना ने बीते साल फिल्म द लास्ट कलर से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म को ही ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। हाल ही में विकास ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह गुड न्यूज देते हुए अपनी फिल्म के ऑस्कर में नॉमिनेट होने की जानकारी दी है। विकास लिखते हैं, 'इस बात को अपनाने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा, नीना गुप्ता मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया, मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट और आपको प्यार करता हूं।'
नीना गुप्ता ने भी जाहिर की अपनी खुशी
विकास के इस ट्वीट को री-पोस्ट करते हुए बधाई हो एक्ट्रेस नीना ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है, मैं बहुत खुश हूं।' इस फिल्म में नीना गुप्ता, राजेश्वर खन्ना, असलम शेख और अक्सा सिद्दीकी ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था। फिल्म को वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवा महिलाओं पर बनाया गया था। इसमें नीना भी नूर नाम की विधवा महिला के किरदार में नजर आई थीं।
features@inext.co.in
खुशी को फोटोग्राफर ने किया फॉलो, तो जाह्नवी बोल पड़ीं 'आप यहां भी आ गए'