इस बार ऑस्कर अवाॅर्ड्स में भारत की ओर से शेफ विकास खन्ना डायरेक्टेड मूवी द लास्ट कलर नाॅमिनेट हुई है...

कानपुर (फीचर डेस्क)। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी शानदार एक्टिंग से हर फिल्म में अपनी गहरी छाप छोड़ती आई हैं। उन्होंने बीते साल फीचर फिल्म द लास्ट कलर की थी। अब इस फिल्म को सिनेमा जगत के सबसे बड़े ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

View this post on InstagramShuruat toe huee

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Jan 1, 2020 at 8:04pm PST


विकास ने ट्विटर पर दी गुड न्यूज

बता दें कि फेमस शेफ विकास खन्ना ने बीते साल फिल्म द लास्ट कलर से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म को ही ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। हाल ही में विकास ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह गुड न्यूज देते हुए अपनी फिल्म के ऑस्कर में नॉमिनेट होने की जानकारी दी है। विकास लिखते हैं, 'इस बात को अपनाने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा, नीना गुप्ता मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया, मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट और आपको प्यार करता हूं।'

View this post on Instagram

~THE POWER OF PINK~ Being a Michelin Star Chef, no one takes risks like this. To start something so new in creative fields.....but some inner voice made me do it. . Just to be eligible for Oscars2020. (BEST FEATURE FILM) Just to be on this list. (Link in Bio...) Jai Ma Ganga. (Hail River Ganges)On your banks I was reincarnated & now thissss miracle. On Ganga&यs banks, I wrote the story-screenplay-scenes-concept-characters-music-novel of THE LAST COLOR As she touched my feet & made me alive again & again. Singing lullabies to me at the night. Everything was a gift from the Universe. And today when I saw the list on OSCARS - “ELIGIBLE FOR THE 92ND ACADEMY AWARDS” My heart believes that this movie was made through me for some cosmic cause. Thank you @neena_gupta and everyone for believing in my story. Thank you Mama for being with me at every fall. 😍🙏🏼❤️💗

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup) on Jan 1, 2020 at 5:22am PST


नीना गुप्ता ने भी जाहिर की अपनी खुशी
विकास के इस ट्वीट को री-पोस्ट करते हुए बधाई हो एक्ट्रेस नीना ने लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है, मैं बहुत खुश हूं।' इस फिल्म में नीना गुप्ता, राजेश्वर खन्ना, असलम शेख और अक्सा सिद्दीकी ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था। फिल्म को वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवा महिलाओं पर बनाया गया था। इसमें नीना भी नूर नाम की विधवा महिला के किरदार में नजर आई थीं।
features@inext.co.in
खुशी को फोटोग्राफर ने किया फॉलो, तो जाह्नवी बोल पड़ीं 'आप यहां भी आ गए'

Posted By: Vandana Sharma