भूटान में मोदी के लिए सजी गुजराती थाली
एक हफ्ते से शेफ भूटान में ही ठहरा हैशेफ को गुजरात भवन से एक हफ्ते पहले ही भूटान बुला लिया गया था. बताया जाता है कि मोदी घर का बना खाना पंसद करते हैं . उन्हें होटल या बाहर का खाना खाना पसंद नहीं हैं.खाने में सिर्फ वेजीटेरियन डिशप्रधानमंत्री पूरी तरह से शाकाहारी हैं इसलिए होटल अपनी डिशेज में अधिकतर शाकाहारी सामान ही रख रहा है जिसमें कुछ गुजराती व्यंजन भी शामिल हैं. मोदी के लिए आधिकारिक भोज में भी अधिकतर शाकाहारी व्यंजन ही रखे जाएंगे.थिंपू ने किया मोदी का रॉयल वेलकम
मोदी के स्वागत में ताज ताशी के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया गया है. होटल जाने वाले रास्ते पर भी ऐसा ही बैनर है जिस पर लिखा है, "हमारे करीबी मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है." सड़क के किनारे एक दूसरे बैनर पर लिखा है, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं." ताज ताशी दजोंग भूटान के क्लासिक आर्किटेक्चर आर्ट और मॉडर्न आर्ट का मेल है. होटल के अंदर की सजावट में हाथ से उकेरे गए क्लासिकल बौद्ध वॉल पेंटिंग्स हैं को जगह दी गई है. इसमें 66 गेस्ट हाउस हैं. थिंपू वैली से ऊपर की तरफ स्थित होटल से पहाड़ का पूरे नजारे का लुत्फ लिया जा सकता है.सुरक्षा का भी खास इंतजाम, स्कूलों में एग्जाम्स हुए पोस्टपोनभूटान के अधिकारी मोदी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं. भूटान के बॉर्डर पर विदेशी कामगारों की एक्टिविटी और सभी जांच चौकी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सुबह से ही ताज ताशी के आसपास सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ा करने से रोक दिया गया है. फुंत्शोलिंग से आने वाले वाली गाड़ियों को चुनजोम जांच बिंदु से आगे नहीं जाने दिया गया और मोदी के वापस इंडिया रवाना होने तक थिंपू और पारो से आने वाली गाड़ियों पर रोक रहेगी. स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है. कुछ स्कूलों में चल रही परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.