मोबाइल पर ऐसे चेक करें खुद के सिम का नंबर
ऐसे मिलेगा आपको आपका नंबर अब आपके पास अगर कोई दूसरा मोबाइल है तो आप उसका नंबर डायल करके उस फोन पर अपना नंबर जान सकेंगे, लेकिन नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपकी मदद करेंगे कुछ खास ऐसे USSD कोड्स, जिनको अपने ही फोन से डायल करने पर वो दिखाएंगे आपके ही मोबाइल पर आपका नंबर। बेहद छोटे हैं ये कोड्स
ये कोड्स बेहद छोटे हैं आपके याद करने के लिए। एक सिम के लिए कई USSD कोड्स आपको सुझाए जाएंगे, इनमें आपके सर्किल एरिया के हिसाब से किसी भी एक नंबर को डायल करने पर ये आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर शो कर देगा। उदाहरण के तौर पर अब Vodafone के सिम को ही ले लीजिए। आप अगर इस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए कोड्स में से किसी एक कोड पर आपको आपका नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा। करिए इसको ट्राय...।Vodafone के लिए कोड्स : *111*2# *555# *555*0# *777*0# *131*0#इनमें से आपके सर्किल एरिया के हिसाब से किसी भी एक नंबर को डायल करने पर आप पा सकेंगे अपना मोबाइल नंबर। आगे देखिए, अन्य नेटवर्क के USSD कोड्स। Airtel के लिए कोड्स : *121*9 *282# *140*1600# *140*175#
*141*123# *400*2*1*10#Idea के लिए कोड्स : *789# *147*8*2# *147*1*3# *147*2*4# *100# *131*1# *125*9# *147# *131# *1# *616*6#Reliance के लिए कोड्स : *111# *1#BSNL के लिए कोड्स : *1# *99# *222# 164Aircel के लिए कोड्स : *234*4# *122*131# *131# *1# *888#Tata Docomo के लिए कोड्स : *580# *1# *124# *888#Uninor Mobile के लिए कोड्स : *555# *1#MTNL के लिए कोड्स : *8888#inextlive from How To Desk