Uttarakhand Board Result: 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट ubse.uk.gov.in यहां देखें
11 घोषित होंगे परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) के 12वीं के स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड आज 30 मई को सुबह 11 बजे उनका रिजल्ट घोषित कर देगा। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in. वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं आज लोड अधिक होने पर स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट http://uk12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
यहां पर देखें रिजल्ट
सभी स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट http://uk12.jagranjosh.com पर क्िलक करें। उसके बाद यहां दिए सभी अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें और सबमिट कर दें। इस प्रक्रिया के बाद स्टूडेंट के नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। हालांकि स्टूडेंट को साथ ही यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है।
• इसके बाद क्रमांक संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण डालें
• अंत में ‘Submit (सबमिट)’ बटन क्लिक करेंइतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। कैसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम का रिजल्ट- उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।- न्यू विंडो में 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।