रिजल्ट आउट!! CGBSE HSC 12 Result 2017 किसने मारी बाजी या किया टॉप देखें यहाँ ..... Cgbse.nic.in,www.cgbse.net
Raipur: CGBSE,CGBSE 12th Result 2017 Cgbse.nic.in, students are informed that your CGBSE 12th Result 2017 is released and click to see the result here. Today is the big day for students waiting for the announcement of CGBSE 12th Result 2017 and All student can check their result on official website www.cgbse.net of Chhattisgarh Board.
इन्होने ने किया टॉप
CGBSE HSC 12 Result 2017: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं बोर्ड परीक्षा-2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया। माशिमं के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रिजल्ट जारी किया। मेरिट लिस्ट में बालोद के धर्वेंद्र कुमार ने 98.60 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहे। 24 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इस परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्रों की उतीर्ण होने का प्रतिशत जहां 73.7 रहा, वहीं 79 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है. फर्स्ट डिविजन से पास होने वालों की संख्या जहां 58533 रही. वहीं 104154 सेकेंड डिविजन से और 43576 थर्ड डिविजन से पास हुए. 676 छात्रों का परिणाम निरस्त हो गया.
7. लक्ष्मी यादव
7. जीत कुमार प्रजापति7. रचना साहू7. मुस्कान जैन7. अजय कुमार 8. हेमंत साहू8. विनोद बेहरा9. हिमांशु कुमार साहू10. क्षितिज अग्रवाल10. राम नारायण10. विष्णु कुमार10. भारत10. हेमलता पटेलएक और ऑप्शन दिया जा रहाThe Chhattisgarh Board of School Education: CGBSE बोर्ड के स्टूडेंट का इंतजार बस फाइनली खत्म हो गया है। अभी थोड़ी देर पहले ही बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने इस साल फरवरी-मार्च में एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम करवाए थे। ऐसे में जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net और cgbse.nic.in पर जाकर आज अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और ऑप्शन दिया जा रहा है। सभी स्टूडेंट्स chhattisgarh12.jagranjosh.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है।
प्रिंट आउट भी मिल जाएगा
सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर http://chhattisgarh12.jagranjosh.com पर क्लिक करें। इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें और उसे सबमिट कर दें। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर फिल करते समय कोई भी लापरवाही न करें। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। सभी स्टूडेंट निकालने के बाद उसका प्रिंट संभाल कर रखें। बतादें कि हमेशा कि तरह इस साल में बड़ी संख्या में इस परीक्षा में स्टूडेंट शामिल हुए थे। वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले कई सालों की तरह इस साल भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया है।