असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आज रिजल्‍ट घोषित हो गया है। ऐसे में अब सभी स्‍टूडेंट अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.resultsassam.nic.in और www.sebaonline.org पर देख सकते हैं। इसके अलावा Assam10.jagranjosh.com पर भी रिजल्‍ट देखने की सुविधा दी गई है।


यहां पर देखे रिजल्टअसम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) के असम बोर्ड 10th क्लास की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने अभी थोड़ी देर पहले ही करीब 2 लाख से अधिक स्टूडेंट का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। असम में 10 की परीक्षा सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) हर साल बड़े स्तर पर करता है। वहीं बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। जिससे सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.resultsassam.nic.in और www.sebaonline.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने का एक और ऑप्शन दिया गया है। वे किसी तकनीकी गड़बड़ी या अन्य किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपना परिणाम assam10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। ऑप्शन में जागरण जोश
ऐसे में इसके लिए इसके लिए स्टूडेंट सबसे पहले जागरण जोश की वेबसाइट assam10.jagranjosh.com पर जाएं। इसके बाद यहां दिए ऑप्शन के मुताबिक अपना रोल नंबर/प्रवेश पत्र नंबर के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरें। इस प्रक्रिया के बार सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसे में थोड़ी देर बाद स्टूडेंट को खुद उनके मोबाइल पर उनके रिजल्ट का मैसेज मिल जाएगा। सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) की स्थापना 14 मार्च 1962 को हुई थी।सबसे खास बात तो यह है कि असम बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं। बताते चलें कि हमेशा की तरह इस बार भी बीएसईबी ने परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर रिजल्ट डिक्लेयरेशन की सीरीज को बनाए रखा है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra