लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं.. तो इन 5 बातों को भूलना मत
कानपुर। लैपटॉप खरीदते समय अक्सर हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं, जिसका खामियाजा हमें बाद में उठाना पड़ता है। लैपटॉप अगर आपके मन के मुताबिक परफॉर्म नहीं करता है, तो आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। आजकल बाजार में बजट रेंज में भी लैपटॉप मौजूद हैं, लेकिन इन लैपटॉप की परफॉर्मेंस आपके अनुरूप नहीं होता है। ऐसे में लैपटॉप खरीदते समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो बाद में आपको पछताना नहीं पड़ेगा।
1- चुनें सही ऑपरेटिंग सिस्टम
लैपटॉप खरीदते समय यह बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम है या फिर बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम (डॉस या उबंटू) दिया गया है। अगर, लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं दिया गया है, तो आपको अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम डलवाना होगा। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। यूं तो आजकल बाजार में प्री-इन्स्टॉल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कई ब्रांड्स के लैपटाप मौजूद हैं। हालांकि कई वो बार वो बाकी लैपटॉप से थोडे महंगे रहते हैं। ऐसे में अगर हम सही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप नहीं खरीदते हैं, तो उसमें विंडोज या उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम डलवाना पड़ता है। कई बार लोग पाइरेटेड विंडोज नए लैपटॉप में इस्टॉल कर लेते हैं। ऐसे में आपको पाइरेटेड ओएस यूज करने से बचना चाहिए। इसके लिए आप फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटू यूजर कर सकते हैं, जिसके तमाम फीचर्स विंडाज से मिलते जुलते हैं। अगर आप मैक ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो ऐपल मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर में किसी को चुन सकते हैं। बता दें कि ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए आपको कुछ ज्यादा ही रकम खर्च करनी पड़ेगी।
अगर आप लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं, तो आपको हमेशा सॉलिड की-बोर्ड वाले लैपटॉप खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए कि इससे आपके की-बोर्ड के बटन के जल्दी खराब होने की संभावना बनी रहती है। सही की-बोर्ड वाले लैपटॉप से आपको काम करने में आसानी होगी।3- डिस्प्ले का सही आकार काम करेगा आसान
कई लोगों को अपनी जरूरत के मुताबिक छोटे स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप पसंद होते हैं, वहीं कुछ लोगों को बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप पर काम करना भाता है। ऐसे में आप अपनी सुविधा और बजट के मुताबिक अपने लैपटॉप स्क्रीन का चुनाव कर सकते हैं। 15 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा आप 17.9 इंच स्क्रीन साइज वाला लैपटॉप भी ले सकते हैं।
4- सही प्रोसेसर और रैम आपके काम को देंगे स्पीड
इन बेसिक स्पेसीफिकेशन के अलावा आपको कुछ तकनीकी फीचर्स के बारे में भी पता होना चाहिए। लैपटॉप खरीदते समय इन इंटरनल फीचर्स के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। आमतौर पर हमें ज्यादा रैम और अधिक क्षमता के प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीदना चाहिए ताकि उसमें आप अपने काम के मुताबिक हर तरह के हेवी सॉफ्टवेयर भी यूज कर सकें। कई हेवी मेमोरी वाले सॉफ्टवेयर्स कम रैम पर काम नहीं करते हैं। कम से कम 4जीबी रैम और 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीदें।
अब बात करते हैं लैपटॉप बैट्री की। लैपटॉप को पावर देने के लिए उसमें बैटरी दी जाती है। आजकल के लैपटॉप में लिथियम-ऑयन बैट्री का ही ज्यादातर इस्तेमाल होने लगा है। इन बैटरी की क्षमता ज्यादा होती है, जिससे लैपटॉप का इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते हैं। लिथियम-ऑयन बैटरी पर काम करने वाले लैपटॉप में बैटरी की एमएएच पावर जरूर जांच लें। जितनी ज्यादा एमएएच होगी उतना ही लंबा बैटरी बैकअप होगा। अगर, आपका ज्यादातर वक्त सफर करते हुए बीतता है तो ज्यादा बैटरी बैकअप वाले लैपटॉप का ही चुनाव करना चाहिए।
स्मार्टफोन पर अब वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, गूगल का नया फीचर हिंदी में बोलकर सुनाएगा सबकुछ
लोकेशन सर्विस बंद करने पर भी गूगल करता है आपकी ट्रैकिंग, तो ऐसे करें परमानेंट बंदस्मार्टफोन पर ये 10 गलतियां कभी मत करना, वर्ना....