Movie preview: लड़खड़ाते स्ट्रगलर्स की कहानी को पर्दे पर उतारेगी फिल्म 'चार्ली के चक्कर में'
ये हैं कलाकार: फिल्म चार्ली के चक्कर में ड्रग और कुछ संवेदशील मुद्दों को गंभीरता से दिखाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर करण अरोरा हैं। इसके अलावा इसमें बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएंगे। जिसमें मशहूर अभिनेता नसरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में शामिल हैं। इसके अलावा अमित सियाल, आनंद तिवारी, दिशा अरोरा, सनम सिंह और श्वेता शर्मा आदि शामिल हैं।
अपकमिंग मूवी "चार्ली के चक्कर में" रिलीज से पहले ही चर्चा में रह चुकी है। जिसमें वह सेंसर बोर्ड के फंदे में अटक गई थी। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को आदेश दिया था कि वह फिल्म के काफी शब्दों और सीन को म्यूट कर दे। जब कि प्रोड्यूसर इस बात को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि अगर वो कहानी को लड़के और लड़की दोनों के ही ड्रग्स इस्तमाल करने का सीन हटा देंगे तो फिल्म में कुछ बचा नही नहीं हैं।अन्ना को लेकर विरोध:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को संबोधित करने वाले कुछ डायलॉग्स इस फिल्म में सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इन्हें हटाने की भी बात सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि फिल्म में अन्ना के नाम का प्रयोग करने के कारण सेंसर ने इस पर कैंची चला दी है। ऐसे में अब यह तो रिलीज के बात ही पता चलेगा कि सेंसर बोर्ड की कैंची से यह फिल्म कितनी प्रभावित हुई है। फिल्म में इंवेस्टिगेशन काफी गहराई से दिखाई गई है।सपने लेकर मुंबई पहुंचते: फिल्म में आज के दौर के स्ट्रगलर्स की कहानी को काफी गंभीरता से दिखाया गया है कि कैसे लोग अपने-अपने सपने लेकर मुंबई पहुंचते हैं। जिनमें से कुछ तो सफल हो जाते हैं और कुछ की जिंदगी ठोकरों में बदल जाती हैं। इस दौरान जब ठोकर खाने वालों को मुंबई में पैसो की जरूरती पड़ती है तो वे गलत कामों की ओर चले जाते हैं। फिल्म में इन्हीं रास्तों में फंसने व बचने को दिखाया गया है।
inextlive from Bollywood News Desk