यूपी में नेपाल के 12 तब्लीगी जमात सदस्यों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल, लॉकडाउन का किया था उल्लंघन
मुजफ्फरनगर (यूपी) (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट का मुकाबला करने व उसे फैलने से रोकने के लिए बीते दिनों देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इस दाैरान लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले नेपाल के 12 तब्लीगी जमात सदस्यों के यूपी मुजफ्फरनगर में चार्ज शीट यानी कि आरोप पत्र दायर किया गया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार तब्लीगी जमात के सदस्यों पर आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। आरोप पत्र शनिवार को यहां एक अदालत में दायर किया गया।22 अन्य तब्लीगी जमात सदस्यों के खिलाफ भी आरोप पत्र
अभियोजन पक्ष ने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जमात के सदस्य पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं। इस बीच पुलिस ने दिल्ली, मणिपुर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 22 अन्य तब्लीगी जमात सदस्यों के खिलाफ भी अलग-अलग आरोप पत्र दायर किए हैं। मार्च में दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात की एक मण्डली को कोरोना वायरस फैलाने के लिए दोषी ठहराया गया था क्योंकि इसमें शरीक हुए कई प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण को फैलाया था।