आपका अपने जीवनसाथी के साथ एक अच्‍छा प्‍यार भरा रिश्‍ता है ये तो अच्‍छी बात है पर क्‍या और भी बढ़िया नहीं होगा अगर ये हो जाए शानदार या सबसे अच्‍छा लेकिन इसके लिए आपको करने होंगे कुछ एफर्ट। आइए जानें की क्‍या करे अच्‍छे रिश्‍ते को सर्वश्रेष्‍ठ बनाने के लिए।

आपका शादी अच्छी है पर बेस्ट हो जाए तो मजा आ जाए। आप भी ऐसा ही चाहते होंगे तो बस ध्यान रखें चंद बातें और बनाए अपने जीवनसाथी के साथ ग्रेट रिलेशनशिप।
1- शादी के पहले साल वाले प्यार, कंसर्न और एक दूसरे के साथ रहने की हरसंभव कोशिश को याद करें और उसे अब कई सालों बाद भी बनायें रखें। वही सारी चीजें अब भी करें।
2- पूछें की तुम क्या चाहते हो और कोशिश करें दूसरे की खुशी के लिए कुछ करने की, ये नहीं कि बस अपनी ही चलाते रहें।
3- सिर्फ अपने बारे में ही ना सोचें ना अंदाजों से काम चलायें कि हमें पता है कि उसे क्या पसंद है। बल्कि सही मायने अपने जीवनसाथी की पसंद ना पसंद के एक्सपर्ट बनें और इमोशनली और फिजीकली वो करें जो सामने वाले को पसंद है।
4- शादी के कुछ सालों के बाद सेक्स और सेक्सी का मतलब सिर्फ आपके बेडरूम से जुड़ कर रह जाता है। ये बात बिलकुल ठीक नहीं है। आप एक दूसरे को एक्साइट करें ये जरूरी है और सेक्सी लगने का मतलब है की आप की अपीयरेंस आपके पार्टनर को इंटीमेट होने का हर पल ऑफर दे। सो अच्छे से ड्रेसअप हों, अगर साथ में घर के काम करना आपको एक्साइट करता है तो वो करें। 

5- एक दूसरे के साथ क्रिएटिव और क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। जिम्मेदारियां तो कभी खत्म नहीं होंगी पर बस यूंही बगल से कंधे पर हाथ फेरते हुए निकल जाना। किचन में काम करते हुई पत्नी को एक किस दे जाना या बेटे को पढ़ाते हुए पति के बाल बिखेर कर मुस्करा कर गुजर जाना आप के रिश्ते को बेहतर से बेहतर बनाता जाता है।  
6- आप के दिल में एक दूसरे का ख्याल है तो बस बैठे बैठे एक प्यार भरा मैसेज कर दें बोरिंग मीटिंग में भी पति के होटों पर मुस्कराहट आ जाएगी और वो आप से और बंध जायेंगे। या टिफिन ब्रेक में पत्नी को बता दें कि आज सुबह उनकी ड्रेस उन पर बड़ी जंच रही थी तो उसका दिन बन जाएगा। कुल मिला कर आप हर पल एक दूसरे को महसूस करते हैं ये जताते रहें।
7- बिना बहस और झगड़े के शादी का रिश्ता अस्वभाविक या कृत्रिम लगता है तो उसके लिए ब्रेक लें और झगड़ा जरूर करें। मतभेद होंगे ही, उन्हें अपने फाइट ब्रेक में निपटा दें और बगैर कोई बात मन में रखें लड़ाई या बहस को वही फाइनल कर लें।

Posted By: Molly Seth