Chandra Grahan on holi 2024: इस साल चंद्रग्रहण के साए में मनेगी होली? जानें होलिका दहन का सही मुहूर्त
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chandra Grahan on holi 2024: 2 दिन चलने वाला होली पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा और परेवा को होता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर शुरु होगी और 25 मार्च सुबह तक रहेगी। ऐसे में अगर चंद्र ग्रहण पड़ जाए तो इसके सूतक काल के कारण पूजा पाठ कार्यक्रमों पर असर पड़ता है और ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। तो अगर यह चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार पूर्णिमा के वक्त हो रहा है तो होलिका दहन पर भी इसका असर होना स्वाभाविक है। तो आगे जानते हैं कि इस चंद्रग्रहण का भारत पर असर है या नहीं क्योंकि उसी के अनुसार त्योहार का समय आगे पीछे किया जाएगा।
भारत में चंद्रग्रहण का कितना असर?
बता दें कि द्रिक पंचांग के अनुसार 25 मार्च को पड़ने वाला चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर शुरु होगा और दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगा। ऐसे में पता चलता है कि भारत में उस वक्त तक पूर्णिमा तिथि पूरी तरह बीत जाने के कारण भारत में साल के इस पहले चंद्रग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में होली पर्व के पहले दिन यानि होलिका दहन पर किसी तरह का सूतक काल भी नहीं रहेगा और इसका होली त्योहार पर कोई असर भारत में नहीं रहेगा। ऐसे में भारत में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च की रात 11 बजकर 13 मिनट से देर रात 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।