वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के सबसे शानदार खिला‍ड़ी ब्रायन लारा ने साथी खिलाड़ी चंद्रपॉल का बचाव करते हुए कहा है कि वह भी सचिन जैसी विदाई के हकदार हैं. चंद्रपॉल को खराब प्रदर्शन के चलते वेस्‍टइंडीज से बाहर निकाल दिया गया है.


चंद्रपॉल की हो सचिन सी विदाईवेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने सहयोगी बल्लेबाज एस चंद्रपॉल के वेस्टइंडीज टीम से निकाले जाने पर कहा कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को चंद्रपॉल को एक शानदार विदाई देनी चाहिए. उन्होंने सचिन का नाम लेते हुए कहा कि वेस्ट इंडीज बोर्ड को बीसीसीआई से कुछ सीखना चाहिए. उन्होंने तो सचिन को एक रॉयल विदाई देने के लिए एक टेस्ट सीरीज का ही आयोजन कर दिया था तो हम क्या इतना भी नहीं कर सकते. तोड़ सकते हैं लारा का रिकॉर्ड
अगर चंद्रपॉल के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह रनों की संख्या के हिसाब से लारा से सिर्फ 87 रन पीछे हैं. लारा के 11953 रन हैं तो चंद्रपॉल के 11886 रनों पर टिके हुए हैं. लेकिन लारा ने कहा कि कहा जा रहा है कि चंद्रपॉल ने पिछली 11 इनिंग्स में जरूरी रनों को नहीं बनाया है इसलिए उन्हें बाहर रखा जा रहा है. लेकिन चंद्रपॉल ने 1994 में गुयाना के मैदान पर अपनी पहली पारी के बाद आज तक सिर्फ देश के लिए खेला है. ऐसे में उनका प्रदर्शन उनसे एक शानदार विदाई का अधिकार नहीं छीन सकता.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra