चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मोहम्मद शमी की गेंदों से डरते हैं शोएब!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज और फॉर्मर कैप्टन शोएब मलिक का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी इंडियन क्रिकेट टीम के बेस्ट बॉलर हैं। इंडियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने कैंपेन की शुरुआत चार जून को आर्क राइवल पाकिस्तान के खिलाफ करेगी और इस मैच को लेकर अभी से चर्चा जोरों पर है।
साथ खेला है क्रिकेट
मलिक ने कहा कि शमी इंडियन टीम के बेस्ट बॉलर हैं। मुझे उनकी गेंदों का सामना करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि शमी एक मुसलमान हैं, बल्कि मैंने उनकी गेंदों का सामना किया है और मुझे उनकी गेंदों का सामना करने में खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने साथ ही कहा कि इंडियन टीम का हर मेंबर मेरा दोस्त है, क्योंकि हम सभी लगभग समकालीन हैं और एक-दूसरे के साथ लंबे समय से खेल रहे हैं।
नए कप्तानों पर बड़ी जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं तो वहीं पाकिस्तानी टीम की अगुवाई सरफराज अहमद कर रहे हैं। विराट और सरफराज दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के द्वारा पहली बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में बतौर कप्तान उतर रहे हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 4 जून को एक-दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले दोनों ही टीमों को दो-दो वार्म-अप मैच खेलने हैं।