चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मैच पाकिस्तान का, टिकटें भारतीयों के पास
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हू मॉरिस ने बताया, "जब हमें यह मैच आयोजित करवाने के लिए कहा गया तो हमें पता नहीं था कि कौन-सी टीम इसमें खेलेगी, लेकिन दो महीने पहले ही इस मैच की सभी टिकटें बुक हो गईं और उन्हें खरीदने वाले 38 फ़ीसदी लोग भारतीय हैं।"
भारत की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची है और वो 15 जून को बर्मिंघम में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगी।उनका कहना है, "जब मैं देखता हूँ कि एक मैदान में केवल 14000 सीटें हैं और वह भी ना भरें तो यह क्रिकेट के लिए सही नहीं है कि आप एक बड़े टूर्नामेंट में भी दर्शकों की रुचि पैदा नहीं कर सकते। मैं जानना चाहता हूँ कि ऐसा क्यों है।"
अपने आख़िरी लीग मैच में पाकिस्तान ने बेहद रोमांचक तरीके से श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। उसे देखने 10,800 लोग मैदान में मौजूद थे।
हू मॉरिस ने इसका बचाव करते हुए कहा कि कार्डिफ़ में होने वाले चार में से दो मैच पूरी तरह बिक चुके थे, लेकिन हमें यह पता करना है कि टिकट खरीदने के बावजूद लोग मैच देखने क्यों नहीं आए।उनका मानना था कि "हो सकता है कि ख़राब मौसम की वजह से लोगों ने न आने का फ़ैसला किया हो।"