चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत अच्छी स्थिति में लेकिन पाकिस्तान को कम न आंकें : हसी
कम आंकना बड़ी भूलआज के दिन मुकाबले में उतरे के लिए भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने जहां खास तैयारी की है। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के समर्थक अपनी अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपनेकॉलम में पोस्ट लिखा है। माइकल हसी के मुताबिक साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी टीम को बिल्कुल हल्के में न लें। यह साफ है कि भारत अच्छी स्थिति में जरूर है लेकिन पाकिस्तान को कम आंकना उसकी भूल होगी।
श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतिम पूल मैच में करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग हार गया था लेकिन अंतिम में श्रीलंका उसे बाहर नहीं कर पाई। इसके बाद भी उसकी जंग जारी रही। हारते-हारते वह जीत के करीब पहुंचती रही। हसी के मुताबकि मैं निश्चिंत हूं कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपने रिकार्ड से प्ररेणा मिलेगी और वह रविवार को अपना विजयी क्रम जारी रखेगी। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलम में भारत के मध्य क्रम को इस टूर्नामेंट में ज्यादा मौका न मिलने से काफी चिंता जताई है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk