पिछले तीन बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.


क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें स्विट्ज़रलैंड के स्टैनिसलास वावरिन्का ने पाँच सेटों तक चले रोमांचक मैच में 2-6, 6-4, 6-2, 3-6 और 9-7 से हरा दिया.जोकोविच को इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता मिली हुई थी. वैसे तो उन्होंने चार बार इस प्रतियोगिता का ख़िताब जीता है, लेकिन पिछले तीन बार से वे लगातार ख़िताब जीत रहे हैं.इस मैच से पहले वावरिन्का उनसे 14 बार हार चुके थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन का क्वार्टर फ़ाइनल मैच उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ.चार घंटे तक चले इस मैच में उन्होंने जोकोविच को हरा दिया. सेमी फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला टॉमस बर्डिच से होगा.दबावपहला सेट 2-6 से हारने के बाद वावरिन्का ने शानदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर उन्होंने जोकोविच पर काफ़ी दबाव बना दिया.


दूसरा सेट उन्होंने 6-4 और तीसरा सेट उन्होंने 6-2 से जीता. लेकिन जोकोविच इतनी जल्दी कहाँ हार मानने वाले थे.उन्होंने चौथे सेट में अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेट 6-3 से जीता.मैच काफ़ी रोमांचक हो चुका था. पाँचवें और आख़िरी सेट में दोनों खिलाड़ी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे.

6-6, 7-7 तक स्कोर गया और फिर वावरिन्का ने यहीं बाजी मार ली और आख़िरी सेट 9-7 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की की.

Posted By: Subhesh Sharma