Chaitra Navratri 2023: मां भगवती सबके जीवन को सौभाग्य से रोशन करें, पीएम ने नवरात्रि व नववर्ष संग इन त्योहारों की भी दी बधाई
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chaitra Navratri 2023 : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवसंवत्सर यानी कि नव वर्ष का आरम्भ होता है। ऐसे में आज बुधवार से नवसंवत्सर के साथ नाै दिन का उत्सव नवरात्रि शुरू हो गए हैं। भारतीय नव वर्ष को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग उत्सवों के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि, नववर्ष आगमन के साथ ही उगादि, गुड़ी पड़वा, साजिबु चीराओबा, नवरेह और चेटी चंड की लोगों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे। जय माता दी!
नवरात्रि की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे। जय माता दी!
— Narendra Modi (@narendramodi)चेटी चंड
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को चेटी चंड की शुभकामनाएं दीं। यह त्योहार मुख्य रूप से सिंधी समुदाय द्वारा मनाया जाता है। Best wishes on Cheti Chand. Jai Jhulelal! pic.twitter.com/4X33YxuK13 — Narendra Modi (@narendramodi)
उगादि
पीएम ने उगादि पर्व की भी बधाइयां दी। यह पर्व दक्षिण भारत के मुख्य त्योहारों में से एक हैं।
साजिबु चीराओबा के विशेष अवसर पीएम ने लोगों को बधाई देते हुए आने वाले वर्ष में खुशियों की कामना की। Best wishes on Sajibu Cheiraoba. Have a great year ahead. pic.twitter.com/MVPNnifmkr — Narendra Modi (@narendramodi)
पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं। On the auspicious occasion of Gudi Padwa, my greetings to you all. pic.twitter.com/efgeBZfpjA — Narendra Modi (@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को नवरेह की भी शुभकामनाएं दीं। On the auspicious occasion of Gudi Padwa, my greetings to you all. pic.twitter.com/efgeBZfpjA — Narendra Modi (@narendramodi)