Chaitra Ashtami 2020 : आठवें दिन लगाएं नारियल का भोग, करें इस विधि माता महागौरी की पूजा व आरती
Chaitra Ashtami 2020 : 25 मार्च से शुरु हुई चैत्र नवरात्रि की अष्टमी इस बार 1 अप्रैल को है। इस दिन मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की जाती है। माता महागौरी का विधि- विधान से पूजन करेंगे तो माता उत्तम फल देंगी। इस दिन मां महागौरी को विशेष भोग लगाएं, उन्हें नारियल का भोग चढ़ाएं व बाद में प्रसाद के रूप में लोगों के बांट दें। इसके अलावा पूजन के दौरान माता कि विशेष आरती करेंगे तो मां प्रसन्न होंगी।
अष्टमी पर चढ़ाएं नारियल का भोगमां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी मां की पूजा करने से पुत्र ग्रह से जनित ग्रह दोष दूर होते हैं। व्यापार, दांपत्य जीवन, सुख-समृद्धि, धन आदि से वृद्धि मिलेगी। अभिनय, गायन, नृत्य आदि के क्षेत्र में सफलता मिलती है। त्वचा संबंधी रोगों में कमी आएगी। चमेली व केसर का फूल चढ़ाएं। आठवें दिन दुर्गा मां को नारियल का भोग लगाने से सन्तान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
अष्टमी पर करें माता महागौरी की ये विशेष आरतीजय महागौरी जगत की माया ।जया उमा भवानी जय महामाया ।।हरिद्वार कनखल के पासा ।महागौरी तेरा वहां निवासा ।।चंद्रकली ओर ममता अंबे ।जय शक्ति जय जय मां जगदंबे ।।भीमा देवी विमला माता ।कौशिकी देवी जग विख्याता ।।हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा ।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ।।सती &सत&य हवन कुंड में था जलाया ।उसी धुएं ने रूप काली बनाया ।।बना धर्म सिंह जो सवारी में आया ।तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ।।तभी मां ने महागौरी नाम पाया ।शरण आनेवाले का संकट मिटाया ।।शनिवार को तेरी पूजा जो करता ।मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ।।भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो ।महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो ।।