बाॅलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने फैंस से चाइनीज सामान को बाॅयकाट करने की अपील की है। चाहत का कहना है कि कोरोना वायरस के पीछे चीन का ही हाथ है। उसे सबक सिखाना होगा।


मुंबई (आईएएनएस)। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चाहत सभी चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार कर रही हैं और उन्होंने कोरोना वायरस को आगे लाने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। चाहत ने कहा, ”इस वायरस को लाने में चीन सबसे आगे रहा है। हम जानते हैं कि इस वायरस के पीछे का मकसद क्या है। हमें मिलकर अब उन्हें सबक सिखाना होगा।' एक्ट्रेस का साफ कहना है कि, भारतीय नागरिक चीन के बने सामानों को बाॅयकाट करें।चीनी सामानों का करें बहिष्कार


एक्ट्रेस कहती हैं, "चीनी सामानों और उनकी सेवाओं का बहिष्कार करके हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। इससे भारतीय कंपनियों को काफी फायदा होगा। अगर 1.3 बिलियन भारतीय ऐसा करते हैं, तो यह बहुत बड़ा झटका है। वे सीमाओं पर हमारी जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। अब हमें उन्हें बताना होगा कि हमारी ताकत क्या है। यह उचित समय है।' चाहत ने यह भी कहा, इस संकट के समय हम सभी को फिलहाल घरों के अंदर रहना चाहिए। स्थिति अभी कंट्रोल में नहीं है।कौन हैं चाहता खन्ना

33 साल की चाहत खन्ना इंडियन फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं। चाहत ने कई फेमस सीरीयल किए हैं, जिसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कबूल है' जैसे सीरियल शामिल हैं। इसके अलावा वह 'थैंक्यू' और 'प्रस्थानम' फिल्मों में भी काम कर चुकी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari