अमरीका के लास वेगास में छह से नौ जनवरी के बीच कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो-2016 का आयोजन हो रहा है।
हर साल के तरह भी इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी दुनिया भर के उत्पादक अपने नए उत्पादों को इस शो में पेश करने वाले हैं।फ़िटनेस, स्पोर्ट और बायोटेक से जुड़ा एक अन्य उत्पाद भी सुर्खियों में हैं। इसे आयोजन का इनोवेशन अवार्ड भी मिला है। यह अंगूठी के आकार का वेलनेस कंप्यूटर और ऐप है। आपने इसे पहना नहीं कि ये आपको अपनी शरीर के बारे में तमाम जानकारी मिलने लगेगी। ब्लड प्रेशर, हर्ट रेट से लेकर कैलोरी बर्न तक।इसके अलावा इस शो में शामिल ये रोबोटिक कुत्ता भी सबको आकर्षित कर रहा है। इस कुत्ते के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह अपने मालिक से हर ट्रिक सीख लेगा।
इसके अलावा रिलीफ़बैंड नामक हाथों में पहनने वाला डिवाइस भी लोगों के बीच चर्चा में है, जो पेट ख़राब होने पर या फिर गर्भावस्था के दौरान जी मिचलाने की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है।
इस शो के जिन उत्पादों को इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनमें है इको सबसेल। यह रिचार्जेबल बैटरी है जो लिथियम पॉलीमर तकनीक से रिचार्ज होगी और यूएसबी की तरह भी इस्तेमाल हो पाएगी।
Posted By: Satyendra Kumar Singh