महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए भारत सरकार ने मोबाइल फोन में बदलाव करने के लिए कहा है। जिसके मुताबिक फरवरी 2017 के बाद से ऐसे मोबाइल इंडिया में बैन हो जायेंगे जिनमें भारत पैनिक बटन का फीचर नहीं दिया जायेगा।

नये स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स
एक जनवरी 2018 से सभी फोनों में पैनिक बटन के साथ जीपीएस नैविगेशन सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया गया है। 2018 की शुरुआत से बिकने वाले सभी फोनो में जीवीएस नेविगेशन सिस्टम होगा। एक जनवरी 2017 से बिना पैनिक बटन की व्यवस्था वाला कोई मोबाइल फोन नहीं बिकेगा। एक जनवरी 2018 से मोबाइल फोनों में बना बनाया इनबिल्ट जीपीएस भी होना चाहिए। इस बारे में एक अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की गई है।

तो देश में नहीं बिकेंगे स्मार्टफोन

इसके अनुसार एक जनवरी 2017 से देश में केवल वही फीचर फोन बिकेंगे जिनमें 5 या 9 नंबर बटन को लंबे समय तक दबाने पर इमरजेंसी कॉल का प्रावधान होगा। इसी तरह स्मार्टफोन में भी इमरजेंसी काल बटन का प्रावधान करना अनिवार्य है। मोबाइल फोन में ऐसा बटन होगा जिसके जरिए किसी भी संकट की स्थिति में आसानी फोन किया जा सकेगा। एक तरह से यह बटन आपात स्थिति में फोन इमरजेंसी कॉल करने का जरिया होगा। वीडियोकॉन ऐसा करने वाली पहली कंपनी है। वीडियोकॉन ने अपने सभी नये फोनों में पैनिक बटन दिया है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra