18-44 वर्ष वाले online रजिस्ट्रेशन बिना भी लगवा सकेंगे टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID वैक्सीन के लिए बदल दिए नियम
नई दिल्ली (एएनआई)। 18 प्लस वालों को बिना पंजीकरण के टीका लगवाने का यह नियम वर्तमान में सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (सीवीसी) के लिए ही लागू होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निजी सीवीसी के लिए वर्तमान में यह नियम लागू नहीं है। प्राइवेट सीवीसी को अपने यहां मौजूद वैक्सीन की संख्या ऑनलाइन पब्लिश करनी होगी तथा ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद ही वहां टीके लग सकेंगे।वैक्सीन वेस्टेज में कमी लाने के लिए कोशिश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वैक्सीनेशन का यह फीचर संबंधित राज्य तथा संघ शासित क्षेत्रों (यूटी) के निर्णय द्वारा लागू किया जाएगा। राज्य या यूटी को ही 18-44 वर्ष वालों को टीकाकरण केंद्राें पर ऑनसाइट वैक्सीन की इजाजत संबंधी निर्णय लेना होगा। यह व्यवस्था स्थानीय स्तर पर वैक्सीन की बर्बादी में कमी लाने के लिए की गई है। वैक्सीन वेस्ट न होने पर यह लाभ 18-44 वर्ष की आयु वाले लोगों को मिल सकेगा।ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाना मकसन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों तथा यूटी को सलाह दी है कि वे जिला टीकाकरण अधिकारियों को 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वालों को मौके पर पंजीकरण के बाद वैक्सीन लगाने संबंधी निर्णय में सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी करें। इसमें आगे यह भी कहा गया है कि रिजर्व हो चुकी वैक्सीनों को भी व्यवस्थित ढंग से वैक्सीन सेवा उपलब्ध कराया जाए। जिन केंद्रों पर सभी वैक्सीन रिजर्व हैं वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि उससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।किसी कारणवश ऑनलाइन बुकिंग वाले कुछ लोग नहीं आ पातेकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों तथा यूटी को सलाह दी है कि वे नियमों का सख्ती से पालन कराएं ताकि वैक्सीन सेंटर पर 18-44 वर्ष की आयु वाले लोगों की भीड़ न हो सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन की कुछ डोज का इस्तेमाल इसलिए नहीं हो पाता क्योंकि किसी कारणवश ऑनलाइन बुकिंग वाले मौके पर नहीं आ पाते। ऐसे में ऑनसाइट पंजीकरण से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सकता है तथा वैक्सीन की बर्बादी में भी कमी आएगी।मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने वालों को वैक्सीन का लाभ
इस समय कोविन के जरिए एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का वैक्सीन के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण सुविधा आरोग्य सेतु, उमंग तथा काॅमन सर्विस सेंटर इत्यादि के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिल रही है। जो लोग वैक्सीन के लिए इंटरनेट या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए ऑनसाइट सुविधा से लाभ ले सकेंगे।