बजट सत्र पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 31 जनवरी को शाम 3 बजे सभी पार्टियों के नेता बजट पर चर्चा करेंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद 31 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद का बजट सत्र शुरू होगा। इस दिन संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। इसके अगले दिन 1 फरवरी, 2022 बजट पेश किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक का निमंत्रण संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया। बैठक में सरकार विपक्ष के साथ अगले एक वर्ष के दौरान संसदीय कार्यों तथा उनके मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श करेगी।सभी मुद्दों पर सरकार सदन में कराएगी चर्चासूत्रों ने बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय कार्यकारी कमेटी की बैठक तथा एनडीए के नेताओं की बैठक के बाद होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बैठकों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सभी दल के नेताओं से सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आग्रह करेंगे। साथ ही पीएम सभी मुद्दों पर चर्चा कराएगी।संसद के पिछले सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़े
संसद के पिछले दो सत्र काफी हंगामा भरे रहे। पेगासस पर चर्चा की जिद को लेकर मानसून सत्र तो विपक्ष के विरोध तथा हंगामे की भेंट ही चढ़ गया। वहीं दूसरी ओर विंटर सेशन विपक्ष द्वारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामे से खत्म हो गया। गृह राज्य मंत्री का बेटा वर्तमान में जेल में बंद है। उस पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर वाहन चढ़ाने का आरोप है। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। 18 मार्च को होली के उपलक्ष में अवकाश रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh