Coronavirus की चपेट में आए CISF के और 13 जवान, अब तक 48 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी पाॅजिटिव
नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बरप रहा है। शनिवार को भी सीआईएसएफ के 13 और कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुर्ह है। इस तरह यहां महामारी से संक्रमित सीआईएसएफ के कर्मियों की कुल संख्या 48 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को सीआईएसएफ के एक अधिकारी की कोरोना वायरस की वजह से माैत हो गई है। कोरोना वायरस अब काफी तेजी से भारतीय सेनाओं व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अपनी चपेट में ले रहा है। सीमा सुरक्षा बल और सीआरपीएफ के कई जवानों में अब तक कोरोना वायरस महामारी की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 59 पार हो गईदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 59 पार हो होकर 59,662 हो गई है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 1,981 पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में 95 मौतों और 3,320 मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 39,834 है, जबकि 17,846 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर चुका है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस प्रकार, अब तक लगभग 29.91 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।