दिल्ली चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 61 पैसे महंगा
बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेटभारत सरकार ने एक लंबे समय बाद पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइज में बढ़ोतरी लाने का ऐलान किया है. इसके तहत पेट्रोल में 82 पैसे और डीजल के दाम में 61 पैसों की बढ़त लाई गई है. केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल के इंटरनेशनल प्राइज में तेजी आने की वजह से यह बढ़त लाई जा रही है. इस वजह से रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ा है. आज से नए रेट्स लागू
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में लाई बढ़त आज सोमवार से देशभर में लागू हो गई है. इस बढ़त के बाद वाहन मालिकों को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई प्रति लीटर कीमत के साथ ही राज्य सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को भी वहन करना होगा. इससे हर राज्य में बढ़ने वाली कीमतों में अंतर हो सकता है. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2014 के बाद केंद्र सरकार ने पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.
Hindi News from Business News Desk