Emergency Alert Message : क्या आपके फोन पर भी आया ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज, जानें क्या है इसका मतलब
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Emergency Alert Message : भारत सरकार ने शुक्रवार को कई स्मार्टफोन यूजर्स को एक सैंपल मैसेज भेजकर अपने "इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम" का फिर से टेस्ट किया। देश भर के स्मार्टफोन पर तेज अलार्म बीप और फ्लैश के साथ एक टेक्स्ट मैसेज "इमरजेंसी अलर्ट" जैस वर्ड के साथ भेजा गया। यह भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए भेजा गया एक सैंपल टेस्ट मैसेज है। प्लीज इग्नोर दिस मैसेज एज नो एक्शन इज रिक्वायर फ्राम योर इंड। यह मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी द्वारा लागू किए जा रहे पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट करने हेतु भेजा गया है। इसका मिशन पब्लिक सेफ्टी बढ़ाना और इमरजेंसी पीरियड के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
#EmergencyAlerts | The National Disaster Management Authority (NDMA) tests the pan-India emergency alert system for disaster management.
People across the country are getting flash messages on their smartphones in this regard.@ndmaindia pic.twitter.com/N4WbnRsxKL
लोगों ने एक्स की अपनी राय
इसे दोपहर 12.19 बजे टेलीकम्युनिकेशन द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए सभी एंड्रायड फोन पर भेजा गया। अपने स्मार्टफोन पर अलर्ट प्राप्त करने के बाद, कई यूजर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी राय शेयर की। एक यूजर ने लिखा, अभी मेरे फोन पर #इमरजेंसी अलर्ट मिला है। यह एक बेहतरीन टेक्नोलाॅजी है, आशा है कि वे इसे भूकंप के साथ भेज सकते हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "आपमें से कितने लोगों को यह अलर्ट मिला है?....क्या यह वास्तव में भारत सरकार द्वारा इमरजेंसी अलर्ट के लिए की गई एक पहल है या कुछ और? दूरसंचार विभाग #आपातकालीन अलर्ट"
रेगलर बेसिस पर ऐसे टेस्ट होंगे
सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के अनुसार, मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी वार्निंग ब्राडकास्ट कैपेबिलिटी और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रेगलर बेसिस पर ऐसे टेस्ट किए जाएंगे। सरकार भूकंप, सुनामी और आकस्मिक बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों में सुधार के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है। देश भर के फोन यूजर्स को जुलाई और अगस्त में इसी तरह के टेस्ट अलर्ट मिले थे।