सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसर्इ की स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसर्इ आज शनिवार 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है।

आज जारी होने हो जाएगा रिजल्ट
नई दिल्ली (आईएएनएस)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी हैं। रिजल्ट के लिए किए जाने वाले इंतजार की घड़ियां आज समाप्त हो जाएंगी क्योंकि सीबीएसई आज बारहवीं का परिणाम घोषित करने वाला है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने अधिकारिक रूप से दी है। वहीं  स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट के जरिए आज 12वीं के रिजल्ट आने का एनाउंसमेंट किया है।

10वी स्टूडेंट को नहीं करना होगा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि  दसवीं के स्टूडेंट को भी रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 12वीं का रिजल्ट आने के दो दिन बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। दसवीं का परिणाम भी  28 या  29 मई को डिक्लेयर कर दिया जाएगा। सीबीएसई 12वीं के एग्जाम 3 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक आयोजित हुए थे। सीबीएसई की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए।
सीबीएसई ने शुरू की हेल्पलाइन
वहीं परीक्षा परिणामों के बाद स्टूडेंट की मदद के लिए  सीबीएसई ने इस साल भी अपनी हेल्पलाइन शुरू की है। पोस्ट रिजल्ट सीबीएसई काउंसिलिंग हेल्पलाइन  1800 11 8004 पर स्टूडेंट सुबह  8 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी देश से स्टूडेंट काॅल कर सकते हैं। यहां पर  69 विशेषज्ञ स्टूडेंट की समस्याअों का हल सुलझाएंगे। इन विशेषज्ञों में प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित काउंसलर्स, सीबीएसई से संबद्ध सरकारी व निजी स्कूलों से जुड़े शिक्षाविद शामिल होंगे।

Google और CBSE ने मिलाया हाथ, एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का काम होगा आसान

CBSE 12वीं का रिजल्ट तो आ ही गया समझो, उसके बाद काम आएंगे ये बेस्ट करियर ऑप्शन

 

Posted By: Shweta Mishra