खबर है कि नये सेंसर बोर्ड ने अब बॉलीवुड फिल्मों पर पूरी तरह से लगाम कसनी शुरू कर दी है. ऐसे में सेंसर बोर्ड ने गालियों और कुछ चुनिंदा अपमानजनक शब्दों की लिस्ट को भी जारी कर दिया है. ये वो शब्‍द हैं जिनका इस्तेमाल अब फिल्मों में किसी भी कीमत पर नहीं किया जायेगा.

क्या है जानकारी
सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्मों में डाली जाने वाली गालियों और अपशब्दों से बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सेंसर बोर्ड ने एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों को शामिल किया गया है.
और क्या होगी पाबंदी
सिर्फ इतना ही नहीं, सेंसर बोर्ड ने कुछ ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सख्ती के साथ रोक लगा दी है, जिनका इस्तेमाल अप्रत्यक्ष रूप से सेक्स को लेकर किया जाता है. इसका मतलब यह है कि डबल मीनिंग यानि दोहरे अर्थों वाले शब्दों पर भी बैन लगाया है.
 
किसको लग सकता है बड़ा झटका
बॉलीवुड के कुछ निर्देशकों के बारे में ऐसा भी कहा जा रहा है कि अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धूलिया और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्म निर्देशक फिल्मों में अक्सर अपशब्दों का इस्तेमाल बेहद सहजता के साथ करते हैं. अब सेंसर बोर्ड के आदेश से ऐसे निर्देशकों को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma