रजनीकांत से राखी सावंत तक, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जो बने कंगाल से करोड़पति
रजनीकांत
तलाइवा, सुपरस्टार और मेगास्टार जैसे टाइटिल से मशहूर रजनीकांत जब भी ऑफ स्क्रीन दिखाई देते हैं तो बिलकुल ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक में नजर नहीं आते। उनकी सादगी भी लोगों के लिए मिसाल है। करोड़पति रजनी की ये सादगी उनके फिल्मों में प्रवेश के पहले की पृष्ठभूमि की देन है। शायद आप कल्पना ना कर सकें पर सुपरस्टार रजनीकांत अपने शुरूआती दिनों में बस कंडक्टर थे।
शाहरुख खान
तलाइवा के बादबात करते हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की। आज मन्नत जैसे महलनुमा मकान में रहने वाले किंग खान किसी समय मुश्किल आर्थिक दौर से गुजर रहे थे इस पर यकीन करना मुश्किल लगता है पर ये सच है। शाहरुख की पहली कमाई थी 50 रुपए जो उन्होंने पंकज उधास के कांसर्ट में बतौर अशर कमाई थी। उन्होंने कई तरह के बिजनेस में भी हाथ आजमाया पर सब फेल हो गए। वे कुल 1500 रुपए लेकर मुंबई आये थे।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार भी बेहद साधारण परिवार से आये थे। आर्टिफीशियल ज्वेलरी बेचने से लेकर, मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर और होटल में वेटर और शेफ हर तरह का काम अक्षय ने किया। वे शो बिजनेस में भी इसीलिए आये ताकि कुछ ज्यादा कमाई कर सकें।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी
अपनी संजीदा एक्टिंग से आज डायरेक्टर्स ही नहीं सुपरस्टार्स के भी फेवरेट बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दिकी फिल्म दर फिल्म कामयाबी की कहानी लिख रहे हैं। आज के नवाज को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वे एक गरीब किसान परिवार के आठ बच्चों में से एक हैं। खर्चा चलाने के लिए नवाज ने केमिस्ट से लेकर वॉचमैन तक का जॉब किया है। गरीबी से लड़ते हुए ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और कामयाबी की एक नई कहानी रच डाली।
बोमेन ईरानी
कई लोगों को पता है कि बोमेन एक दुकान चलाते थे जहां गुजराती नमकीन बिकता था। इसके अलावा वो बतौर वेटर और ताज महल होटल के रूम सर्विस स्टॉफ के सदस्य के तौर पर भी काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका करियर तब शुरू जब लोग रिटायर होने की सोचने लगते हैं।
सलमान खान की इन दस गर्लफ्रेंड से मिले हैं क्या
राकेश ओम प्रकाश मेहरा
रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों के निर्माता निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा के बारे क्या आप सोच सकते हैं कि वो फिल्मों के सेट्स पर चाय पिलाने वाले लड़के के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा उन्होंने वैक्यूम क्लीनर बेचने का भी काम किया है।
फिल्मों से राजनेता बनने तक का सफर कर चुकी राखी सावंत के बारे में जान कर कई लोग प्रेणना ले सकते हैं। मुंबई के एक गरीब परिवार में जन्मी राखी ने बहुत छोटी उम्र में काम करना प्रारंभ कर दिया था। वो डोर टू डोर सेल्स गर्ल और पार्टियों वेअ्रेस का जॉब कर चुकी हैं। बतौर डांसर फिल्मों में मशहूर होने के पहले राखी ने गरीबी से उबरने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।