टेस्ट क्रिकेट का इतिहास गौरवशाली रहा है. 1877 में आस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच पहले टेस्ट की पहली गेंद फेंके जाने के बाद से अब तक इसमें काफी कुछ घट चुका है.


इन घटनाओं को समेट पाना मुमकिन नहीं है, इसलिए इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू हो रहे 2000वें टेस्ट मैच से पहले आईनेक्स्ट कोशिश कर रहा है इन 134 सालों के इतिहास को आंकड़ो में समेटने की. आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट से जुड़े 12 महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर. 1. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 1,959,654 रन बन चुके हैं, जबकि इसकी एवज में बॉलर्स ने कुल 61,175 विकेट्स चटकाए हैं. 2. टेस्ट मैचों में कुल 3,450 सेंचुरीज जमाई जा चुकी हैं, जबकि 7,554 मौकों पर बैट्समेन शून्य पर आउट हुए.


3. टेस्ट मैचों में आउट होने वाले बैट्समेन में 58 परसेंट कैच (फील्डर्स द्वारा 39 परसेंट, कीपर द्वारा 16 परसेंट और 3 परसेंट खुद बॉलर द्वारा) आउट हुए हैं. 22 परसेंट क्लीन बोल्ड, 14 परसेंट एलबीडब्ल्यू, 4 परसेंट रन आउट व 2 परसेंट स्टंप्ड हुए हैं. 152 बैट्समेन हिट विकेट और दो रिटायर आउट हुए हैं.  4. ड्रॉ खेलने के मामले में इंडिया (45 परसेंट) सबसे ऊपर है, जबकि पाकिस्तान (42 परसेंट) दूसरे नंबर पर है. इन दोनों के बीच हुए मैचों में 64 परसेंट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

5.
सबसे अधिक टेस्ट खेलने के मामले में इंग्लैंड (911) पहले नंबर पर है तो आस्ट्रेलिया (730) दूसरे, विंडीज (473) तीसरे और इंडिया (451) चौथे स्थान पर है. 6. सबसे अधिक टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (326) के बीच खेले गए हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज (145), तीसरे पर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (138), जबकि चौथे पर आस्ट्रेलिया और विंडीज (108) के बीच मैच खेले गए हैं. गुरुवार को इंडिया और इंग्लैैंड के बीच मैच के साथ दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 100 मैचों का आंकड़ा पार कर लेंगी. 7. 1999 टेस्ट मैचों में कुल 1299 मैच जीते गए, 698 ड्रॉ रहे तो 2 मुकाबले टाई हुए. जीते गए मुकाबलों में 347 मैच इनिंग्स से, 443 मैच रनों से, 508 मैच विकेट्स से और एक मैच जुर्माने की वजह से जीता गया. 8. 5 दिनों से अधिक चले मैचों में 6 टेस्ट 7 दिन, एक मैच 8 दिन, एक मैच 9 दिन और एक मैच 10 दिन में खत्म हुआ. ये सभी मैच ड्रॉ रहे थे. अब तक दो बार ही ऐसा हुआ है, जब एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर 4 मैच शुरू हुए हों. 

9. 3 जनवरी की तारीख को कुल 108 टेस्ट मैचों की शुरुआत हुई, जबकि 4 जनवरी को 105, 2 जनवरी को 103, 27 दिसंबर को 81 और 26 दिसंबर को 80 मैचों की शुरुआत हुई है. 10. पिछले 1000 टेस्ट मैचों में जो टीम टॉस जीती, वह 339 मैचों में टेस्ट जीतने में कामयाब रही, जबकि 342 बार उसे हार का भी सामना करना पड़ा. इस दौरान कुल 2,631 क्रिकेटर्स ने टेस्ट मैचों में डेब्यू किया, जिनमें 650 क्रिकेटर्स इंग्लैैंड के थे. आस्ट्रेलिया की ओर से 419 और साउथ अफ्रीका के लिए 309 क्रिकेटर्स ने टेस्ट मैच खेला. 11. टेस्ट मैचों में 14 क्रिकेटर्स ऐसे रहे, जिन्होंने दो देशों की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पार्टिसिपेट किया. 12. टेस्ट मैच अब तक 11 देशों के 106 वेन्यूज पर खेले जा चुके हैं. इंडिया के 21 स्थानों पर टेस्ट मैच आयोजित किया जा चुका है.

Posted By: Rajeev Tripathi