Youtube हुआ 10 साल का, देखें इस पर अपलोड पहला वीडियो
23 अप्रैल 2005 को अपलोड हुआ पहला वीडियो
आपको बताते चलें कि, यू-ट्यूब में पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड किया गया था. इसे किसी और ने नहीं बल्िक इसके को-फाउंडर जावेद करीम ने किया था. जिसका नाम था “Me at the zoo.” इस 20 सेकेंड की क्िलप में करीम ने एक चिडि़याघर में बंधे हाथी को शूट किया था, जिसमें वह उसकी सूंड़ के बारे में बात करते दिखाई दिए. यह वीडियो इतना पॉपुलर हुआ कि इसे करीब 20 मिलियन बार देखा जा चुका है.
सबसे ज्यादा पॉपुलर
अपने 10 साल के सफर में यू-ट्यूब ने अपने दर्शकों को हर एक चीज मुहैया कराई, जो वह देखना चाहते थे. हालांकि कई बार इसमें कुछ आपत्तिजनक क्िलप या फोटोज भी अपलोड किए गए, जिसे बाद में हटा दिया गया. फिलहाल इस समय CEO सुसान वोजिस्की इसको और आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.