संघर्ष विराम के बावजूद गाजा में गोलीबारी, अब तक 1060 मरे
यूएन की मध्यस्थता के बाद सीजफायरइजरायल और हमास के बीच जारी संघंर्ष में यूएन के बीच में आने के बाद एक दिन के सीजफायर की घोषणा हुई है. हालांकि इसके बाद भी इजरायली तरफ से गोलीबारी नही रुकी. गौरतलब है कि हमास ने पहले इस संघर्षविराम को मानने से इंकार कर दिया था क्योंकि उसके अनुसार गाजा क्षेत्र से इजरायली टैंको की वापसी के बगैर कोई सीजफायर वेलिड नही होता है.दोनों तरफ से आरोप शुरू
इस सीजफायर के बाद दोनों तरफ से आरोप लगना शुरू हो गए हैं. हमास ने इजरायल पर सीजफायर के प्रति कमिटमेंट ना दिखाने का आरोप लगाते हुए रॉकेट दागना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि कासम बिग्रेड ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसने किरयात गात में 5 रॉकेट दागे हैं. इस सूचना से पहले इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताया था कि उसने चार रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया और एक रॉकेट खुले स्थान पर गिरा है जिससे एक इजरायली नागरिक को मामूली चोट आई है.इजरायल ने फिर शुरू किए हमले
हमास की तरफ से रॉकेट हमलों के बाद इजरायल ने गाजा पर फिर से हमले करना शुरू कर दिया है. इस बारे में इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है 'गाजा के लोगों की मदद के लिए संघर्षविराम पर सहमति हुई थी, लेकिन हमास के लगातार राकेट दागने के बाद आईडीएफ गाजा पट्टी में हवाई, नौसैनिक और जमीनी गतिविधियां फिर शुरू करेगा.' गौरतलब है कि आईडीएफ ने इससे पहले भी हमास को चेताया था कि अगर हमास सीजफायर का उल्लंघन करेगा तो इजरायल उसका कड़े से कड़ा जवाब देगा. इसके साथ ही इजरायली पीएम बेंजामीन नेतनयाहू ने हमास पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया. गौरतलब है कि इस संघर्ष में 46 इजरायली सैनिकों के साथ एक भारतीय मूल का सैनिक भी मारा जा चुका है.